बिहार में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नौकरानी ने ही शेखपुरा शहर के मशहूर नेत्र चिकित्सक की पुत्री का अपहरण कर उसे तांत्रिक को बेचने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सतर्कता से नौकरानी के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए.
SHEIKHPURA: बिहार में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नौकरानी ने ही शेखपुरा शहर के मशहूर नेत्र चिकित्सक की पुत्री का अपहरण कर उसे तांत्रिक को बेचने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सतर्कता से नौकरानी के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए. पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में नौकरानी ने जो बताया, वह काफी चौंकाने वाला था.
डा. ललन प्रसाद शेखपुरा जिले के मशहूर नेत्र चिकित्सक हैं. उनकी पुत्री रितिका कुमारी (14) कक्षा 9 की छात्रा है. रितिका कुमारी अपने स्कूल जा रही थी. रास्ते में ही नौकरानी का भी घर पड़ता है. गुरुवार की सुबह नौ बजे छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए चकन्दरा गांव स्थित डीएवी स्कूल लिए निकली थी. बीच रास्ते में ही उसके घर की नौकरानी व गिरिहिंडा चौक निवासी मनोज साव की पत्नी ममता देवी का घर है. वह छात्रा को फुसलाकर अपने घर लेकर गई और चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर छात्रा को दिया.
बस में छात्रा को अचेतावस्था में देखकर लोगों को हुआ शक
चाय पीते ही छात्रा बेहोश हो गई. जिसके बाद वह छात्रा को लेकर चेवाड़ा जाने के लिए एक बस में बैठ गई. छात्रा को अचेतावस्था में देखकर कुछ लोगों को शक हुआ. लोगों ने नौकरानी को पकड़कर कॉलेज मोड़ के समीप रेलवे क्रासिंग के पास बस को रोकवाकर रखा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में ले लिया.
नौकरानी ने बताया कि तंत्रिक सलीम खान ने उसे साढ़े तीन लाख रुपये का ऑफर दिया था. अपनी गरीबी को दूर करने के लिए वह लालच में आ गई थी. शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि नौकरानी की निशानदेही पर आरोपी तांत्रिक सलीम खान को पुलिस ने बाजिदपुर के बधार से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि छात्रा को उसके पिता को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः UP: CM योगी का भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख, जमीन घोटाले में PCS अफसर बर्खास्त, दो निलंबित