Bihar Flood: बिहार के अधिकांश हिस्सों में आई बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया.
1 October, 2024
Bihar Flood: बिहार में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने भंयकर तबाही मचाई हुई है. भारी बारिश और नेपाल की ओर से छोड़े गए पानी की वजह से बिहार में नदिया खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. पिछले कुछ दिनों में नेपाल की ओर से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ से बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. 16 जिलों के करीब 10 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. बिहार के अधिकांश हिस्सों में आई बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया.
CM ने अधिकारियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
नेपाल में हो रही तेज बारिश की वजह से बिहार में गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा और अन्य नदियां उफान पर हैं. जिस कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने पिछले कुछ दिनों से बाढ़ की चपेट में आए गंडक और कोसी नदियों के किनारे बसे एक दर्जन से अधिक जिलों में राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Vijay Kumar Chaudhary) और आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट, दवाइयां और पॉलिथीन शीट जैसी राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में नावों के जरिए पहुंचना संभव नहीं है, वहां भारतीय वायुसेना की मदद से इन वस्तुओं को हवाई मार्ग से पहुंचाया जाए. उन्होंने राहत शिविरों में साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
नेपाल की बारिश ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेपाल में बारिश ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नेपाल से 6 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी बिहार की ओर छोड़ा गया है. इससे बिहार में 56 साल के बाद कोसी और 21 साल के बाद गंडक नदी में इतना पानी आया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बिहार के अलग-अलग जिलों में 7 से ज्यादा बांध टूट गए हैं. बाढ़ और भारी जलजमाव की वजह से जिले के 12 प्रखंड के 85 स्कूलों को 2 अक्टूबर तक बंद किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action पर फैसला सुरक्षित, SC ने कहा- किसी का घर तोड़ा तो अफसरों पर होगा एक्शन