Home RegionalBihar Darbhanga AIIMS: इस दिन होगा बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

Darbhanga AIIMS: इस दिन होगा बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

by Divyansh Sharma
0 comment
Darbhanga AIIMS Bihar foundation stone lay November 13 PM Narendra Modi

Darbhanga AIIMS: 2500 बेड के सुपरस्पेशियलिटी के बन जाने से बिहार के साथ यूपी और नेपाल के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. 150 से ज्यादा एकड़ में यह AIIMS बनाया जाएगा.

Darbhanga AIIMS: एक साल पहले जिस दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिली थी.

अब उसी AIIMS की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधारशिला रखेंगे. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 13 नवंबर बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी AIIMS की आधारशिला रखेंगे.

1,700 करोड़ रुपये है दरभंगा AIIMS की लागत

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार (10 नवंबर) को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह दरभंगा में प्रस्तावित AIIMS की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार में NDA के बड़े नेता भी शामिल होंगे. मंगल पांडे ने कहा कि इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी मौजूद होंगे.

बड़े नेताओं की मौजूदगी में सुपर-स्पेशियलिटी परियोजना के लिए भूमिपूजन भी किया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में बिहार में सिर्फ एक ही AIIMS है, जो राज्य की राजधानी पटना में स्थित है.

ऐसे में दरभंगा में बनने वाला AIIMS बिहार राज्य का दूसरा सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. बता दें कि इस परियोजना की कुल लागत 1,700 करोड़ रुपये है.

परियोजना को 3 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इससे उत्तर बिहार समेत कई आसपास के इलाकों के लिए लाभकारी होगा.

इस दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह परियोजना इस बात का प्रमाण है कि जो केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी शासन करता है, सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करता है.

2500 बेड के सुपरस्पेशियलिटी के बन जाने से बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और नेपाल के लोगों को भी सुविधा मिलेगी.

150 से ज्यादा एकड़ में यह AIIMS बनाया जाएगा. इसे 36 महीनों यानी तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दरभंगा AIIMS में कम लागत पर लोगों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा और देखभाल सेवाएं मुहैया कराना है.

बता दें कि इसे लेकर सियासी बयान बाजी भी देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें: CJI DY Chandrachud: ‘सोमवार से बेरोजगार हो जाएंगे वो लोग’, जानें क्यों सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कही ये बात

तेजस्वी यादव ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि पिछले साल 2023 में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कार्यक्रम में दरभंगा में AIIMS बन जाने की बात कही गई थी.

हालांकि, उस समय नीतीश कुमार की पार्टी JDU, RJD के साथ सत्ता में थी. ऐसे में इस बयान पर जमकर सियासत देखने को मिला थी. इसे लेकर ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने X पर एक लेटर शेयर किया था.

पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को दी है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर काम शुरू नहीं कर रही है.

इस पर त्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने X पर कहा कि AIIMS के लिए अनुमति 19 सितंबर 2020 को दी गई थी. बाद में बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी. हालांकि, इसे केंद्र सरकार ने उपयुक्त भूमि नहीं होने का दावा किया था.

यह भी पढ़ें: BJP के विरोध के बाद भी अजीत पवार ने उठाया बड़ा कदम, नवाब मलिक को लेकर बढ़ी सियासी हलचल

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00