BPSC Protest : BPSC की परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. पीके का कहना है कि जब तक अभ्यर्थियों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वह इसे खत्म नहीं करेंगे.
BPSC Protest : बिहार में BPSC एग्जाम को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है और 70वीं परीक्षा को रद्द कराने को लेकर छात्रों से लेकर पॉलिटिशियन सड़कों पर उतर आ गए हैं. इसी कड़ी में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वह लगातार बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित BPSC परीक्षा में करीब 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे इस दौरान सैकड़ों परीक्षार्थियों ने बापू परीक्षा परिसर में प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए एग्जाम का बहिष्कार कर दिया था.
मैदान में उतरे नेता
BPSC की परीक्षा को छात्र लगातार रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के एलान के बाद उनके समर्थकों ने कई जिलों में रेल रोको प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही निर्दलीय सासंद की तरफ से बिहार बंद का एलान करने के बाद पूरे हाईवे और रेलवे ट्रैक को भी रोक दिया गया है.
प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों के आंदोलन में शामिल हो गए हैं और पटना के गांधी आंदोलन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इसी बीच उनका कहना है कि मेरी प्राथमिक मांग 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षाओं को रद्द करवाकर उसे नए सिरे से आयोजित किया जाए.
अहंकार में है सीएम नीतीश
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश सरकार को तत्काल बीपीएससी स्टूडेंट्स से बातचीत करें. अभ्यर्थियों ने यहां तक कह दिया है कि अगर सीएम नीतीश कुमार उनसे एक मुलाकात करके यह कह दें कि किसी भी तरह की अनियमितता नहीं की गई है तो वह अपना आंदोलन वापस ले लेंगे. लेकिन 13 करोड़ की आबादी वाले राज्य का मुखिया के अंदर इतना अंहकार है कि वह अभ्यर्थियों से मुलाकात तक नहीं करने को तैयार है.
आसानी से हटने वाले नहीं
गांधी मैदान में अनशन पर बैठे पीके ने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं और राज्य सरकार अपना काम कर रही है. साथ ही अनशन जारी रहेगा और हम यहां से इतने आसानी से हटने वाले नहीं हैं.
रेल चक्का जाम किया
पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने के लिए पटना के सचिवालय हाल्ट पर रेल चक्का जाम कर दिया है. वहीं, पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह से ही कथित रूप से बीपीएससी परीक्षा धांधली को लेकर रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नए साल पर पीएम मोदी का दिल्ली वालों को तोहफा, नजफगढ़ में भी बनेगा वीर सावरकर कॉलेज