Bihar: समस्याओं के समाधान के लिए तरारी विधानसभा में जन समस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन किया गया था. इसी कार्यक्रम में BJP MLA विशाल प्रशांत ने बयान दिया.
Bihar: यहां ऐसा कोई अधिकारी नहीं है, जो हमारी न सुने; हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं… जो अधिकारी हमारी नहीं सुनेंगे, उनको उठाकर फेंक देंगे… बिहार से एक बार फिर हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो है तरारी विधानसभा सीट से BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत का. इस वीडियो ने बिहार की सियासत में गरमाहट पैदा कर दी है.
बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे हैं विशाल
दरअसल, यह वीडियो जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में विशाल प्रशांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम धरना-प्रदर्शन करने वाले विधायक नहीं हैं और जो हमारी बात नहीं सुनेगा, उसे उठाकर फेंक देंगे.
तरारी MLA काम नहीं करनेवाले अफ़सरों को उठाकर फेंक देंगे pic.twitter.com/RvACkkOeR4
— Kanhaiya Bhelari (@bhelari1) January 16, 2025
विधायक विशाल प्रशांत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से भी इस वीडियो को अपलोड किया गया है. बता दें कि विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडे चर्चित बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे हैं. पिछले साल नवंबर, 2024 में हुए तरारी विधानसभा के उपचुनाव में BJP के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नीतीश के रास्ते पर तेजस्वी! जानें कैसे बदल रहे बिहार में सियासी समीकरण!
जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन में दिया बयान
बता दें कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तरारी विधानसभा में जन समस्या निवारण केंद्र का उद्घाट किया गया था. इस जन समस्या निवारण केंद्र के तहत आम जनता अपनी शिकायतें सीधे विधायक तक पहुंचा सकते हैं. इन समस्याओं का समाधान का प्रयास सीधे विधायक स्तर पर किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में उन्होंने बयान दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद के सांसद बन जाने के बाद तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत के इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में गरमाहट बढ़ जाएगी. वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. साथ ही लोगों की जमकर प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है. कई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस बयान की आलोचना.
यह भी पढ़ें: ‘लालू ने अहमियत दी…’, बिहार में पशुपति पारस ने कर दिया ‘खेला’; अब क्या करेंगे नीतीश कुमार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram