Bihar Politics: बिहार में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में राहुल गांधी के दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी.
Bihar Politics: बिहार विधानसभा का कार्यकाल इसी साल नवंबर महीने में खत्म होने वाले हैं. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार के दौरे पर थे. राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे. वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में राहुल गांधी के दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. लेकिन राहुल गांधी ने बिहार की धरती से कई बड़े सियासी संदेश दिए.
महागठबंधन सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
दरअसल, राहुल गांधी को लेकर सबसे बड़ा सवाल था कि वह लालू यादव से मुलाकात करेंगे या नहीं. हालांकि, राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की और विपक्षी दलों की ओर से किए जा रहे तमाम दावों को ध्वस्त कर दिया. पटना में अपने 6 घंटे के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर हमला बोला. साथ ही धरना दे रहे BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से चाणक्य होटल में मुलाकात भी की.
हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी ने महागठबंधन सरकार के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने राहुल गांधी ने बिहार में जाति आधारित गणना पर सवाल उठाए, जो तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते हुए कराए गए थे. बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार की जाति आधारित गणना फेक गणना है.
यह भी पढ़ें: ‘पहले कोई लड़की…’ नीतीश कुमार की पहले भी कई बार फिसल चुकी है जुबान, लालू भी नहीं है कम
राबड़ी देवी के आवास पर आधे घंटे रुके राहुल
बता दें कि कांग्रेस और RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के बीच साल 1998 से गठबंधन देखने को मिल रहा है. हालांकि, लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच दूरियां भी देखने को मिली थी. इस बार राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की और महागठबंधन को खत्म करने की अटकलों को काफी हद तक नकार दिया. राहुल गांधी राबड़ी देवी के आवास पर करीब आधे घंटे तक रुके थे.
इस दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, और तेज प्रताप यादव के साथ वह बात करते नजर आए. ऐसे में माना जा रहा है RJD और कांग्रेस अगले चुनाव में एक साथ आ सकते हैं. बिहार में भी उन्होंने संविधान के बहाने BJP और RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस साल होने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं तैयार रहने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: ‘जो नहीं सुनेंगे, उठाकर फेंक देंगे’, कौन हैं बिहार के अफसरों को धमकाने वाले MLA विशाल प्रशांत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram