Bihar News: बिहार में शराबबंदी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी पर हमला बोला है.
Bihar News: बिहार में शराबबंदी को लेकर आए दिन बवाल होता रहता है. इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को घेरे में लेते हुए कहा है कि वे खुद शराब पीते हैं, इसलिए उन्हें पता है कि बिहार में शराब उपलब्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां (बिहार में) शराब बैन है, लेकिन वो पक्का पीते हैं और इसलिए उन्हें पता है कि यहां शराब उपलब्ध है. अगर कोई छुपकर पीता है तो हम क्या कर सकते हैं?
तेजस्वी ने उठाया सवाल
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में नकली शराब पीने से 33 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शराबबंदी की विफलता को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संस्थागत भ्रष्टाचार का एक छोटा सा उदाहरण है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम की वैचारिक और राजनीतिक अस्पष्टता के कारण राज्य में शराबबंदी बड़ी फ्लॉप हो गई.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर क्यों नहीं हो रहा उपचुनाव, हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब
बिहार में कब से लागू है शराबबंदी ?
बता दें कि बिहार में शराबबंदी 1 अप्रैल, 2016 से लागू है. जब नीतीश सरकार ने इस फैसले पर मोहर लगाई थी तब राज्य में महागठबंधन की सरकार थी. हालांकि कुछ समय के बाद नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था, लेकिन शराबबंदी को जारी रखा. शराबबंदी के बावजूद बिहार में कई जगहों पर शराब खुले आम बिक रहा है और जहरीली शराब का लोग आए दिन शिकार भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बारामती सीट पर होगा ‘चाचा बनाम भतीजे’ का मुकाबला, NCP ने किन उम्मीदवारों को दिया टिकट