Bihar Flood Update : नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार में देखा जा रहा है. बारिश के चलते बिहार की कई नदियों में उफान देखने को मिल रहा है.
30 September, 2024
Bihar Flood Update : पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार में देखा जा रहा है. बारिश ने बिहार की कई नदियों में उफान ला दिया है. दरभंगा जिले की बात करें तो किरतपुर प्रखंड के भुभोल गांव के समीप कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध करीब 10 मीटर की दूरी में रविवार की देर रात टूट गया. इसके चलते जिले के कई इलााकों में पानी भरना शुरू हो गया है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार में रविवार को 6 और तटबंध भी टूट गए. इनमें पूर्वी चंपारण और शिवहर के एक-एक के अलावा सीतामढ़ी के तीन और पश्चिमी चंपारण का एक-एक शामिल है.
हजारों एकड़ फसल डूबी
दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन (Rajiv Roshan, District Magistrate of Darbhanga) ने बताया कि किरतपुर के 8 पंचायत के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए माइकिंग की गई है. इस पानी से कुशेश्वरस्थान, घनश्याम पुर, गोडाबोराम का इलाका प्रभावित हो रहा है. दरअसल, सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जबकि हजारों एकड़ में लगी फसल डूब गई है. मिली जानकारी के अनुसार, लाखों की आबादी प्रभावित है और हजारों की संख्या में लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में पलायन कर रहे हैं.
दरभंगा में कोसी नदी का तटबंध टूटा
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के दरभंगा के भुभौल गांव के पास सोमवार तड़के कोसी नदी का तटबंध टूट गया है. राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य में रविवार को आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं। 56 साल बाद फिर से बौरायी कोसी नदी भी अब तबाही का संकेत देने लगी है. रविवार की आधी रात के बाद दरभंगा में तटबंध टूट गया जिससे दो प्रखंडों में बसी लाखों की आबादी प्रभावित हुई है। लोग सुरक्षित जगह की ओर पलायन करने लगे हैं. कोसी नदी पर बीरपुर बैराज से 6.61 लाखक्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 56 वर्षों में सबसे ज्यादा डिस्चार्ज है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोसी बैराज के पास यातायात रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई और पुणे में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश