Bihar Election 2025: मंगलवार को BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोर कमिटी की अहम बैठक आयोजित की गई.
Bihar Election 2025: बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी दलों की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में मंगलवार को BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोर कमिटी की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है. वहीं, इस बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री और JDU यानि जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, BJP कोर कमिटी की बैठक मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में संपन्न हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बिहार सरकार में BJP कोटे के सभी मंत्री भी बैठक में शामिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव समेत संगठनात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर जगत प्रकाश नड्डा का अभिवादन किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से बातचीत भी की. नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंत्री विजय चौधरी और मंगल पांडे भी मौजूद दिखे. NDA के दोनों दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: नीतीश नाम केवलम्! ‘सुशासन बाबू’ क्यों बने PM के लाडले, क्या CM के पास आ गई है दैवीय शक्ति?
प्रधानमंत्री ने किया रोड शो
बता दें कि बिहार में नवंबर महीने तक विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में बिहार में BJP के नेतृत्व वाले NDA के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में जाने से पहले खुली जीप में नीतीश कुमार के साथ रोड शो कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है.
सोमवार को बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करते हुए बिहार की जनता को संबोधित भी किया. इसी दौरान नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि वह अब इधर-उधर नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और BJP के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, ललन सिंह और गिरिराज सिंह जैसे तमाम दिग्गजों ने अभी से ही मोर्चा संभाल लिया है. NDA के नेता अलग-अलग जगहों पर संयुक्त कार्यक्रमों के जरिए चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: कौन होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्या दक्षिण भारत को साधने पर फोकस करेगी पार्टी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram