Bihar Budget 2025-26: नीतीश कुमार सरकार में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का भारी बजट पेश किया है.
Bihar Budget 2025-26: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले NDA सरकार की ओर से सोमवार को महत्वपूर्ण बजट पेश किया गया. नीतीश कुमार सरकार में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का भारी बजट पेश किया है. चुनाव से पहले टीम नीतीश ने अपने बजट में महिलाओं समेत सभी वर्गों पर फोकस किया है. ऐसे में आपको बताते हैं कि चुनाव से पहले पेश हुए बजट में आपको क्या मिला.
3 लाख करोड़ से ज्यादा का भारी बजट
बता दें कि पिछले 10 साल में नीतीश कुमार की सरकार की ओर से लगभग 3 लाख 17 हजार करोड़ का बड़ा बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह बजट पिछले साल के मुकाबले 38000 करोड़ अधिक है. 3 फीसदी राजकोषीय घाटे को शामिल करने के बाद वित्तीय वर्ष में कुल राजस्व 2,52,000 रुपये जमा होने का दावा किया है. साथ ही सरकार ने शिक्षा पर फोकस करते हुए 60,964 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. साथ ही 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की बात भी कही है.
बिहार की आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए भी बजट में खजाना खोल दिया गया है. गरीब परिवार की युवतियों के विवाह के लिए कन्या विवाह मंडप, शहरों में कामकाजी युवतियों और महिलाओं के लिए छात्रावास और प्रमुख शहरों में पिंक बस के संचालन का निर्णय लिया है. पिछड़ा और दलित जाति पर विशेष ध्यान देते हुए नीतीश सरकार ने पिछड़ों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को दोगुना करने का एलान किया है. ऐसे में ‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ वाले नारे को भी साध लिया गया है.
यह भी पढ़ें: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अब BSP से निकाला, जानें फिर क्यों नाराज हुईं पार्टी सुप्रीमो
बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनाने का एलान
कृषि प्रधान राज्य होने के नाते अरहर, मूंग और उरद की दाल को MSP यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात कही गई है. साथ ही सभी अनुमंडल-ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना और बाजार समिति के आधुनिकीकरण के लिए 1289 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिए 20,335 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बेगूसराय में कैंसर अस्पताल समेत बड़े अनुमंडल में रेफरल अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
वहीं, शहरी और ग्रामीण सड़कों के लिये 17,908 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम, जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 100 करोड़ की लागत में स्मोक टावर का निर्माण किया जाएगा. नहर के किनारे सोलर प्लांट लगाने का एलान सरकार की ओर से किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश सरकार के इस बटज में ‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ वाला सियासी संदेश छिपा हुआ है.
यह भी पढ़ें: UP में 2027 चुनाव के लिए अभी से बिछने लगी सियासी बिसात, अखिलेश ने सेट किया एजेंडा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram