Acharya Kishore Kunal Passed Away : पूर्व IPS अधिकारी और आचार्य किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Acharya Kishore Kunal Passed Away : साल 2024 खत्म होने से पहले बिहार से एक बुरी खबर सामने आई है. पूर्व आईपीएस अधिकारी और आचार्य किशोर कुणाल का रविवार की सुबह हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. कार्डियक अरेस्ट के बाद आचार्य को तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल में ले जाया गया जहां उनको डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. आचार्य किशोर ने IPS पद से इस्तीफा देने के बाद लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया था और उनके निधन के बाद बिहार में शोक की लहर है.
आवास पर रखा गया पार्थिव शरीर
इसके अलावा किशोर कुणाल की पहचान एक बड़ी शख्सियत के तौर पर होती है वह एक सशक्त IPS अधिकारी के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य के तौर पर भी पहचान है. साथ ही वह पटना के महावीर मंदिर के वह संस्थापक रहे हैं. अब उनके निधन के बाद समूचे बिहार में एक शोक की लहर है. परिवार वाले भी मातम में है और किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर दीघा में उनके निजी आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां लोग अंतिम दर्शन करने के लिए आवास पर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और उनके करीबी रिश्तेदारों ने आचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
डिप्टी सीएम हुए भावुक
बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आचार्य किशोर कुणाल पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कई कार्य किए थे. उन्होंने महावीर मंदिर को देश में एक पहचान दिलाई और इसके माध्यम से लोगों के बीच में भक्ति का समावेश करने का काम किया. इसके अलावा उन्होंने समाज में सबसे कमजोर लोगों के लिए कई कार्य किए. इसलिए उनके योगदान को शब्दों में बयान करना काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- भगवान हनुमान पर ऐसा क्या बोल गए पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर? बयान पर भड़के लोग