Ladakh tank Accident: Ladakh tank Accident: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के टैंक अभ्यास के दौरान भारतीय सेना का एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया.
29 June, 2024
Ladakh tank Accident: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में 5 भारतीय जवानों के शहीद होने की दुखद खबर आई है. यह हादसा तब हुआ जब भारतीय सेना के जवान T-72 टैंक से श्योक नदी को पार करने का अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे भारतीय सेना के 5 जवान नदी में बह गए और शहीद हो गए. सभी जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
घटना पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख
इस पूरे मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाने के अभ्यास के दौरान दुर्घटना में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘वह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से बहुत दुखी हैं. हम अपने वीर सैनिकों की राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. इस दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है.’
T-72 में क्षमता से अधिक बैठे थे जवान
इस टैंक में आमतौर पर कमांडर, 1 गनर और 1 ड्राइवर होता है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान टैंक में 5 जवान सवार थे. रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि नदी के ऊपरी इलाके में बारिश के चलते पानी बढ़ गया था. इस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ.
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. अन्य जरूरी न्यूज और स्टोरीज के लिए जुड़े रहे https://www.livetimes.news/ से