Mumbai Local Block: महाराष्ट्र के ठाणे में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को चौड़ा किया जा रहा है. इसकी वजह से ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. काम पूरा करने के लिए सेंट्रल रेलवे की ओर से 31 मई से दो जून के बीच 63 घंटे के मेगा ब्लॉक की जानकारी दी गई है.
03 जून, 2024
Mumbai Local Block: रेल यात्रियों के लिए एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, मध्य रेलवे पर गुरुवार रात से शुरू हुए 63 घंटे का मेगाब्लॉक और शुक्रवार रात को CSMT पर शुरू हुए 36 घंटे का ब्लॉक रविवार को दोपहर 12:30 बजे खत्म हो जाएगा. इस महा मेगाब्लॉक बाद अब मध्य रेलवे पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लेकिन इस बदलाव के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
CSMT से चलने वाली चुनिंदा ट्रेनों की बढ़ेगी लंबाई
खासतौर पर CSMT (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus ) से चलने वाली चुनिंदा ट्रेनों की लंबाई बढ़ेगी, तो ठाणे स्टेशन के प्लैटफॉर्म क्रमांक 5 और 6 की चौड़ाई बढ़ने से ट्रेनों का इंतज़ार करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. काम की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. कई यात्रियों को ट्रेन के बजाय बस और टैक्सी से सफर करना पड़ा. इसके अलावा यहां ट्रेनों की आवाजाही को कंट्रोल करने के लिए नए रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग बिल्डिंग (Electronic Interlocking for Railways) का काम पूरा हो चुका है. स्टेशन की मौजूदा लाइनों से जोड़ने के लिए नए ट्रैक को बिछाने और जोड़ने का काम पूरा हो गया है.
यात्रियों को हो रही है परेशानी
मुंबई और ठाणे में स्टेशन पर विकास कार्य की वजह से 900 ट्रेन रद्द हो गई है, जिसके चलते यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 900 लोगों की ट्रेन रद्द होने के कारण लोग काफी मुश्किल में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें : रिजल्ट से एक दिन पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, मतदान प्रतिशत की दे सकता है जानकारी