5 March 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और बीजेपी के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। योगी सरकार में अब मंत्री की संख्या 22 हो गई है ।
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!’
न्याय दिलाने का करेंगे काम
वहीं, उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद SBSP प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं । सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे ।