Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें.
05 June, 2024
Yogi Adityanath Birthday: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. हालांकि, इस बार का जन्मदिन उनके लिए बहुत ज्यादा शानदार नहीं रहेगा. 04 जून को आए लोकसभा इलेक्शन 2024 के रिजल्ट से BJP को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से ही मिला है. खैर, आज योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
जानते हैं असली नाम?
5 जून 1972 को उत्तराखंड के पंचूर गांव के राजपूत परिवार में पैदा हुए योगी आदित्यनाथ को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी पढ़ाई टिहरी में गजा के स्थानीय स्कूल में शुरू की थी. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि स्कूल और कॉलेज सर्टिफिकेट में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय सिंह बिष्ट है.
22 की उम्र में लिया संन्यास
साल 1993 में आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने गोरखपुर आए. उस वक्त वो गणित में MSC की पढ़ाई कर रहे थे. फिर साल 1994 में गोरक्षनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ के सानिध्य में आने के बाद आदित्यानाथ ने पूर्ण रूप से संन्यासी बनने का फैसला लिया. इसके बाद ही उनका नाम ‘अजय सिंह बिष्ट’ से बदलकर ‘योगी आदित्यानाथ’ पड़ गया.
26 साल में बने पहली बार सांसद
साल 1998 में योगी आदित्यनाथ 26 साल की उम्र में पहली बार 12वीं लोकसभा में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने. वहीं, साल 2002 में योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संगठन ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ का गठन किया. इसके अलावा 7 सितंबर, 2008 को योगी आदित्यनाथ पर आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.
इस बार नहीं चला योगी का जादू
लोकसभा इलेक्शन 2024 को रिजल्ट 4 जून, 2024 को आया. हालांकि, इस बार BJP को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से ही मिला. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और उसके नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वोट भी मांगे. नतीजा ये निकला कि अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश की 47 सीटों पर BJP की हार हुई. कुल मिलाकर इस बार योगी बाबा का स्वैग काम नहीं आया.