Delhi Lok Sabha Election 2024 Schedule : दिल्ली की सातों सीटों पर इस बार छठे चरण में 25 मई को मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, इस बार करीब डेढ़ करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.
17 March, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024 Schedule : चुनाव आयोग ने 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के एलान के अनुसार, 7 चरणों में मतदान होगा. इसके लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. क्या आप जानते हैं दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर कब मतदान होगा. अगर नहीं तो हम बताते हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण में मतदान होगा. इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में पहले चरण में मतदान हुआ था, लेकिन इस छठे चरण में चुनाव आयोग ने मतदान का एलान किया है.
कितने चरण में होगा देश में मतदान
- 19 अप्रैल
- 26 अप्रैल
- 7 मई
- 13 मई
- 20 मई
- 25 मई
- 1 जून
दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 1,47,18,119 मतदाता छठे चरण में 25 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 1,47,18,119 मतदाता हैं. इनमें से 67,30,371 महिला मतदाता हैं और 79,86,572 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा, 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. मतदाताओं के मामले में विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा है. आपको यह जानकर हैरत होगी कि यहां कुल 4,28,700 मतदाता हैं. इसके अलावा, दिल्ली कैंट सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है, यहां केवल 66, 914 मतदाता हैं.
दिल्ली में कितनी लोकसभा सीटें हैं?
नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़े मतों से जीत हासिल की थी. हैरत की बात तो यह है कि लगातार 3 दशक तक दिल्ली की सत्ता पर राज करने वाली शीला दीक्षित को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पंजाब और हरियाणा में कब होगी वोटिंग? EC से बताई तारीख