Lok Sabha Election Result 2024: अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट किया और जनता के मुद्दों पर ही चुनाव हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर बहुमत नहीं है तो सरकार बनाने के लिए कई लोगों को खुश करने की जरूरत है.
06 June, 2024
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद जहां प्रधानमंत्री के पद के शपथ ग्रहण के लेकर तैयारियां हो रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा कि अगर NDA में टूट हुई तो I.N.D.I.A गठबंधन की भी सरकार बन सकती है. दूसरी तरफ देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद SP प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने एक बार फिर सियासी पारे को गर्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए कई लोगों को खुश करने की जरूरत है.
जनता ने मुद्दों पर किया वोट
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट किया और जनता के मुद्दों पर ही चुनाव हुआ है. भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार बनाने की बात है तो सरकारें बनती हैं और सरकारें गिरती हैं. अगर सरकार में बहुमत नहीं हो तो बहुत लोगों को खुश करके सरकार बनानी होती है. खुश करने के लिए जो कमद उठाए जा रहे हैं, यह सब कुछ गिनती का सवाल है. उन्होंने कहा कि जब सरकारें खुश करके बनाई जाती है तो कोई और खुश कर देगा तो लोग उधर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बहुमत नहीं है तो सरकार बनाने के लिए कई लोगों को खुश करने की जरूरत है.
SP के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि
बता दें कि कांग्रस 99 सीट जीत कर देश की दूसरी बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं, समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. SP ने कुल 37 सीटों पर जीत हासिल की है. SP के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. SP प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पीता मुलायम सिंह यादव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जब से पार्टी की स्थापना हुई तब से लकर अब तक पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत है. बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से यूपी में विपक्ष को लीड करने वाली अखिलेश यादव ही थे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव का भी तोड़ा रिकॉर्ड, पिता के साये से निकलकर बनाई अलग पहचान