Raebareli Lok Sabha Seat Results 2024: राहुल गांधी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में लोकसभा की जीत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं.
04 June, 2024
Raebareli Lok Sabha Seat Results 2024 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से भारी अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के दिनेश प्रताप सिंह को 3,930,030 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के अनुसार, रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली. राहुल गांधी 687,649 वोट हासिल हुए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 297619 मत हासिल हुए. इस तरह राहुल ने दिनेश प्रताप सिंह को करीब 4 लाख वोटों से हरा दिया.
रायबरेली और वायनाड में दिखाया राहुल ने बिखेरा जलवा
खास बात यह भी है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी जीते हैं. रायबरेली सीट से सटी अमेठी सीट से कांग्रेस के ही किशोरी लाल शर्मा का जीतना काफी अहमियत रखता है, क्योंकि रायबरेली की तरह ही अमेठी सीट से भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
मैं नतीजों से बहुत खुश हूं : प्रियंका गांधी
राहुल गांधी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में लोकसभा की जीत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैं उत्तर प्रदेश की जनता को कहना चाहूंगी कि उन्होंने बहुत विवेक दिखाया और मुझे सबसे ज्यादा गर्व अपने उत्तर प्रदेश पर है.
4 लाख से ज्यादा मतों से कांग्रेस नेता ने जीता चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में I.N.D.I.A. गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड से बंपर वोटों से जीत चुके हैं. 2019 में इन्होंने वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार राहुल गांधी 3,64,422 वोटों से जीते हैं. इन्होंने सीपीआई नेता एनी राजा का हराया है. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और नेता के. सुरेंद्रन रहे. अब राहुल गांधी वायनॉड सीट छोड़ेंगे या फिर रायबरेली? इसका फैसला बाद में होगा. नियमानुसार, कोई भी सांसद सिर्फ एक ही सीट से रह सकता है. दो सीटें जीतने पर उसे एक सीट से इस्तीफा देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result Live: जानिये 543 सीटों के नतीजे-रुझानों का लेटेस्ट अपडेट