Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान जारी है. इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
20 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान जारी है. इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से ही जारी है.
मायावती ने जनता से की यह अपील
वहीं, मतदान से पहले बसपा चीफ मायावती ने कहा कि देश में पांचवे चरण का मतदान जारी है. मैं आप सभी से अपील करती हूं वोट जरूर करें और अपने अधिकार उपयोग करें. जलपान बाद में करें लेकिन पहले वोट डालने जरूर जाएं. उन्होंने कहा कि देश में जनहित के मुद्दों पर कम चुनाव हो रहा है और आरोप प्रत्यारोप पर ज्यादा चुनाव हो रहा है जो कि देशहित में बिलकुल भी ठीक नहीं है.
पीयूष गोयल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री और मुंबई नॉर्थ से BJP उम्मीदवार पीयूष गोयल ने अपना वोट मुंबई के पोलिंग बूथ पर डाला. रायबरेली से BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने वोट डाला. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपना वोट डाला. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
अनिल अंबानी ने भी डाला वोट
भारत की नागरिकता मिलने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने पहली बार मुंबई के बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्हें पिछले साल ही भारत की नागरिकता मिली है. इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं विकसित औऱ मजबूत भारत चाहता हूं और सोच के साथ मैंने वोट डाला है. देश के सबसे बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी भी मुंबई के बूथ पर वोट डाला. वे आम वोटरों के बीच लाइन में लगे हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें : झारखंड के जमशेदपुर में गरजे पीएम मोदी, बोले- शहजादे राहुल गांधी की भाषा नक्सलियों वाली