Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें (कंगना रनौत) इतिहास की कोई जानकारी नहीं है.
01 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा एक बार फिर BJP प्रत्याशी कंगना रणौत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें (कंगना रनौत) इतिहास की कोई जानकारी नहीं है. कभी कहती हैं कि देश 2014 में आजाद हुआ तो कभी कहती हैं कि सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश का इतिहास तो छोड़ ही दिजिए, उन्हें तो अपनी पार्टी का भी इतिहास नहीं पता है.
खुली बहस की कंगना को दी चुनौती
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रणौत को सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वो मंच पर आए फिर हम दोनों ही अपना-अपना विजन रखेंगे कि मंडी व प्रदेश के लिए अब तक क्या किया है और क्या करेंगे. लोकतंत्र में डिबेट होना जरूरी है ताकि लोगों को भी अपने प्रत्याशियों के विजन के बारे में पता चल सके. उन्होंने कंगना पर आरोप लगाया कि उनका मोदी जाप करने का एक एजैंडा है, लेकिन उन्हें जनता को भी अपना विजन बताना होगा. विक्रमादित्य ने कगना को एक सैलानी कहा है. उन्होंने कहा कि वो अभी अच्छा मौसम होने पर अलग-अलग स्थानों पर जा रही हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होगा वो वापस लौट जाएंगी.
इतिहास की कोई जानकारी नहीं
उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञान नहीं है. हालांकि कगना ने बालीवुड में हिमाचल का नाम रोशन किया है लेकिन उन्हें इतिहास, हिमाचल के भौगोलिक परिस्थिति, तर्क व आंकड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें जो भाषण लिखकर दिया जाता है वो उसे पढ़ लेती हैं लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाती हैं.
9 मई को भरेंगे नामांकन
बता दें कि 9 मई को विक्रमादित्य सिंह नामांकन भरेंगे. ऐसा उन्होंने खुद कहा है कि इस मौके पर सेरी मंच पर एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें सीएम, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में चारों सीटों का एलान हो गया है. आनंद शर्मा कांगड़ा से और सतपाल रायजादा हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. हमने 10 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. मैं कह सकता हूं कि अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हम मुद्दा आधारित राजनीति में विश्वास करते हैं. हम उन्हें प्राथमिकता से उठा रहे हैं और एक रोडमैप बना रहे हैं, मंडी हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें : अमित शाह फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना कांग्रेस को भेजा नोटिस, पार्टी ने 15 दिन का मांगा समय