Vaishali Bihar Lok Sabha 2024: बिहार का वैशाली वो शहर है, जिसे जैन धर्म और बौद्ध धर्म के संगम की जगह माना जाता है. हालांकि ये जिला अब भी इंफ्रास्ट्रक्चर और फंड की कमी के साथ-साथ विकास को लेकर सरकार की बेरूखी का शिकार है.
16 May, 2024
Vaishali Bihar Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव के चलते बिहार में तैयारियां तेज हैं. सरकार और पार्टी के नेता दोनों ही जनता को रिझाने की पूरी कोशिश में जूटी है, जिसके चलते वैशाली लोकसभा क्षेत्र चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होने है. लेकिन यहां की जनता के कई मुद्दे हैं. एक तरफ सरकार से नाखुश जनता मतदान का बहिष्कार कर रही है तो दुसरी तरफ बुनियादी सुविधाओं में कमी दोनों की मसले काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. साथ ही सैलानियों को इस बात का अफसोस है कि धार्मिक अहमियत और टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के बावजूद वैशाली जिले को टूरिस्ट हब के तौर पर डेवलप नहीं किया जा सका.
जनता के मुद्दे
वैशाली जिले के लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक पुष्करिणी झील गंदगी से भरी हुई है और सरकार से इस पर गौर करने की अपील के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वैशाली में बने विश्व शांति स्तूप को दुनिया भर में अपनी आध्यात्मिक अहमियत और बेहतरीन बनावट के लिए जाना जाता
है. इस स्तूप का मकसद भगवान बुद्घ की दी हुई सीख को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाना है. इसके बावजूद ये स्तूप आज बदहाल है. वैशाली को भगवान महावीर का जन्मस्थान माना जाता है. साथ ही इसी जगह पर भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण से पहले अपना आखिरी उपदेश दिया था. महापरिनिर्वाण का मतलब गौतम बुद्ध के सांसारिक जीवन के आखिर में अंतिम निर्वाण या अंतिम मुक्ति से है.
यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल के समर्थन में BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, निशाने पर रहे अरविंद केजरीवाल