भागदौड़ भरी जिंदगी में अहम खबरें और महत्वपूर्ण सूचनाएं छूट जाती हैं. आपकी जरूरत वाली खबरें न छूटें इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं खबरों और सूचनाओं का गुलदस्ता. हमारी कोशिश होगी कि आपसे कोई अहम जानकारी और सूचना नहीं छूटे, इसलिए जुड़े रहें https://www.livetimes.news/
22 March, 2024
होली पर दिल्ली में मेट्रो की सेवा दोपहर 2.30 बजे से होगी शुरू
दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, होली के त्योहार के दिन यानी 25 मार्च को मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2.30 बजे से होगी शुरू होगी.
सीतापुर जेल में आजम खान से मिले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीतापुर में जेल में बंद पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मुलाकात की. बाहर निकलकर अखिलेश यादव ने कहा कि जेल में अपनी परेशानियां होती हैं. हमें उम्मीद है आजम खान साहब को न्याय मिलेगा.
पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिसवीय दौरे पर शुक्रवार को भूटाने पहुंचे. पहले दिन उन्होंने ताशिचो द्ज़ोंग में सांस्कृतिक प्रदर्शन देखा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग पैलेस में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की.
केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी. वहीं, सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष कहा कि वह (दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल) सीधे तौर पर उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण में शामिल थे.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की ममता बनर्जी ने की निंदा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की. मुख्यमंत्री का कहना है कि INDIA गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से मिलकर ‘जानबूझकर निशाना बनाने’ और ‘विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी’ के खिलाफ आपत्ति जताएंगे.