Maharashtra Assembly Election: उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव से पहले सीएम फेस की घोषणा हो जानी चाहिए. कांग्रेस और NCP जिसे भी सीएम बनाएंगे मैं उनका समर्थन करूंगा.
16 August, 2024
Maharashtra Assembly Election: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव से पहले सीएम फेस की घोषणा हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और NCP जिसे भी सीएम बनाएंगे मैं उनका समर्थन करूंगा. उद्धव ठाकरे ने मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा जल्द कर दे. हमने पूरी तैयारी कर ली है.
‘मैं अपने लिए नहीं लड़ रहा हूं’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के आत्मसम्मान को बनाए रखने की लड़ाई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि NCP शरद गुट के चीफ शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण जिसे भी सीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाएंगे, मैं समर्थन करूंगा. मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं अपने लिए लड़ रहा हूं, बल्कि महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पहले तय किया जाना चाहिए, ना कि उस पार्टी के तर्क के आधार पर जो चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतती है.
7 अगस्त को भी MVA की हुई थी बैठक
दरअसल, महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को MVA की मीटिंग हुई. इस बैठक में NCP शरद गुट के चीफ शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण भी शामिल हुए थे. इससे पहले 7 अगस्त को MVA की बैठक हुई थी. इस बैठक में MVA सहयोगी पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कॉमन मैनिफेस्टो, फॉर्मूले और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की थी.
यह भी पढ़ें : हरियाणा और महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, EC आज कर सकता है तारीखों का एलान