Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि राज्य के अच्छी तरह से विकसित होने के बावजूद बुलेट ट्रेन, साबरमती रिवरफ्रंट और गिफ्ट सिटी जैसी परियोजनाएं गुजरात को क्यों दी गईं?
11 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी पर दक्षिणी राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. सीएम रेड्डी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर चीज का क्रेडिट लेने के लिए आगे आ जाती है.
CM रेड्डी ने पूछा, पुलवामा घटना क्यों हुईं ?
सीएम रेड्डी ने कहा मोदी जी ने पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक से राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की. मेरा पीएम मोदी से सवाल है कि आप क्या कर रहे हैं? पुलवामा घटना क्यों हुई? आपने इसे क्यों होने दिया? आप आंतरिक सुरक्षा के बारे में क्या कर रहे हैं? क्या आपने IB, RAW जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया? ये आपकी विफलता है. कोई नहीं जानता कि वास्तव में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी या नहीं.
देश की बड़ी योजनाएं सिर्फ गुजरात को दी जा रही है
उन्होंने कहा कि BJP हर चीज का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करती है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य के अच्छी तरह से विकसित होने के बावजूद बुलेट ट्रेन, साबरमती रिवरफ्रंट और गिफ्ट सिटी जैसी परियोजनाएं गुजरात को क्यों दी गईं? उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे ‘पिछड़े राज्यों’ को पैसा दिया जाता है, इसे तो समझा जा सकता है, लेकिन केंद्र में BJP की नेतृत्व वाली सरकार ने विकास परियोजनाओं के लिए मंजूरी देने में भी भेदभाव किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा हर सवाल का जवाब जय श्री राम देते हैं
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया. सीएम रेड्डी ने कहा कि जहां उन्हें कोई समस्या होती है, जब हम सवाल पूछते हैं, तो वो ‘जय श्री राम’ कहते हैं. हर चीज के लिए उनके पास एक ही जवाब होता है जय श्री राम. पुलवामा आतंकी हमले पर एनडीए की विफलता का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि आईबी और खुफिया नेटवर्क क्या कर रहे था?
ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान का सम्मान और राम मंदिर का अपमान’, BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी का नाना पटोले पर तंज