Swati Maliwal Assault Case : मारपीट मामले में सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर जाकर आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट की.
17 May, 2024
Swati Maliwal Assault Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के सहयोगी विभव कुमार द्वारा उन पर किए गए कथित हमले के बारे में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट गईं हैं.
विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज
सोमवार की सुबह मालीवाल यहां सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘मारपीट’ की. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मामले में FIR दर्ज की और विभव कुमार को मामले में आरोपी बनाया.
विभव कुमार को मिला है शानदार बंगला
वहीं NCW चेयरमैन रेखा शर्मा ने कहा है कि हमने आज विभव कुमार को पुलिस द्वारा दूसरा समन भेजा है. हम आज स्वयं वहां जा सकते थे. ऐसा नहीं है कि हम उनका इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें बहुत बड़ा बंगला दिया गया है. एक PS को इतना बड़ा बंगला दिया गया है कि उसे 10 मई तक खाली करना था. आज 17 मई है अब तक बंगला खाली नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका को मिलेगा भारतवंशी राष्ट्रपति, कांग्रेस सांसद रो खन्ना ने दिया यह संकेत