Swati Maliwal Assault Case Update : AAP से राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई को उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्पेशल जांच के लिए SIT बनाई.
21 May, 2024
Swati Maliwal Assault Case Update : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिसको लेकर कथित मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई (Special Investigation Team) है. टीम की अगुवाई दिल्ली नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एडिशनल DCP अंजिथा चिपियला करेंगी. वे ही अब तक इस मामले की जांच कर रही हैं.
मामले में 20 लोगों के बयान दर्ज
इससे पहले दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले में कथित तौर से शामिल बिभव कुमार को क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई थी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बिभव कुमार से पूछताछ की गई है और मामले के बारे में लगभग 20 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. CM केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार को 17 मई को गिरफ्तार किया गया था और दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
‘हिटमेन’ पर लगे आरोप
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
यहां भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: अरविंद केजरीवाल का दावा, 4 जून को आएगा चौंकाने वाला परिणाम