Parliament: लोकसभा ने पिछले साल 21 दिसंबर को तीन प्रमुख कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक को पारित किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को इन विधेयकों पर अपनी मुहर लगा दी थी.
20 May, 2024
Indian Criminal Laws: सुप्रीम कोर्ट भारतीय आपराधिक कानूनों में व्यापक बदलाव वाले तीन नए कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. पुराने कानूनों में कई कमियों की वजह से आपराधिक कानूनों में बदलाव की मांग की जाती रही है. जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच इस मामले की सुनवाई कर सकती है.
3 कानूनों का विधेयक हुआ पारित
लोकसभा ने पिछले साल 21 दिसंबर को तीन प्रमुख कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक को पारित किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को इन विधेयकों पर अपनी मुहर लगा दी थी. ये नए कानून भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे. तीन नए कानूनों पर रोक लगाने की मांग करते हुए वकील विशाल तिवारी की जनहित याचिका में कहा गया है कि इन विधेयकों को संसद में बिना किसी चर्चा के पारित किया गया था, क्योंकि उस वक्त अधिकांश विपक्षी सदस्य निलंबित थे. याचिका में कोर्ट से एक्पर्ट कमेटी तुरंत गठित करने के निर्देश देने की मांग की है.
विशेषज्ञ समिति बनाने का अनुरोध
वकील विशाल तिवारी की जनहित याचिका में तीन नये कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा गया है कि इन काननों को संसद में बिना किसी बहस के ही लागू कर दिया गया था. ऐसा इसलिए था क्योंकि ज्यादातर विपक्ष के सदस्य निलंबित थे. इस याचिका में अदालत से एक विशेष समिति का तुरंत गठन करने का निर्देश देने का अनुरोध कोर्ट से किया गया, इस समिति को बनाने का उद्देश्य नए आपराधिक कानूनों की व्यवहार्यता का आकलन करना है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: 49 सीटों पर मतदान हुआ शुरू, राहुल गांधी समेत 2 पूर्व CM की साख भी दांव पर