West Bengal Lok Sabha Elections : भाजपा का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो पर हमला किया, जबकि टीएमसी ने इन आरोपों से साफ-साफ इन्कार किया है.
West Bengal Lok Sabha Elections : पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में मंगलवार को अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई. इस घटना में मिथुन चक्रवर्ती और अग्निमित्रा पॉल दोनों सुरक्षित हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल (Bharatiya Janata Party candidate Agnimitra Paul) ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुलूस के दौरान कांच की बोतलें और पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बता दें कि मिदनापुर लोकसभा सीट पर आगामी 25 मई को मतदान होगा.
BJP का आरोप, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया हमला
आरोपों के मुताबिक, रोड शो तय कार्यक्रम से कलक्ट्रेट मोड़ से शुरू हुआ और केरानिटोला की ओर बढ़ रहा था. इस रोड शो में सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के समर्थक नारे लगा रहे थे. इस बीच मिथुल चक्रवर्ती और अग्निमित्रा पॉल एक वाहन से भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. जैसे ही रोड शो शेखपुरा मोड़ पर पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने जुलूस पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. इसके भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया और झड़प हो गई. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हालात को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल शांति है.
टीएमसी प्रवक्ता ने कहा- BJP का रोड शो रहा फ्लॉप
वहीं, अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि टीएमसी विपक्षी दल भाजपा के प्रति समर्थन बढ़ने से डरी हुई है और इस तरह की गुंडागर्दी का सहारा ले रही है. वह मिथुन चक्रवर्ती जैसे महान अभिनेता का अपमान करने के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं. उन्होंने टीएमसी की एक सड़क-नुक्कड़ बैठक में भाग लेने वालों पर हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि शांतिपूर्ण काफिले में अराजकता पैदा करने की कोशिश करने वालों का ऐसा आचरण घृणित है. उधर, टीएमसी प्रवक्ता त्रिनानकुर भट्टाचार्य ने आरोपों से इन्कार कर दिया और कहा कि हम इस तरह के अनियंत्रित कृत्यों में विश्वास नहीं करते हैं. रोड शो फ्लॉप होने के कारण BJP खुद नाटक कर रही है.
यह भी पढ़ें: Congress MP Jairam Ramesh: कब से बदल गई PM नरेन्द्र मोदी की भाषा ? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया खुलासा