Sikkim Assembly Election 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में 18 नामों को शामिल किया गया है.
24 March 2024
Sikkim Assembly Election 2024: कांग्रेस हाईकमान ने सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार की रात में आईएनसी ने 18 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. इस राज्य में लोकसभा की एक और विधानसभा की 32 सीटें हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोपाल छेत्री चुजाचेन से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही पार्टी ने गंगटोक (BL) सीट से स्नुमित तारगाइन, श्यारी (BL) से कर्मा ताशी भूटिया, यांगथांग से मंगल सुब्बा, अपर बुर्टुक से ऐता तमांग और तुमेन लेंगी (BL) सीट से सैंडुप लेप्चा को प्रत्याशी बनाया गया है.
19 अप्रैल को होगी वोटिंग
सिक्किम में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होना जा रहा है. यहां पर 19 अप्रैल मतदान होगा. असेंबली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है. नामांकन की जांच 28 मार्च को की जाएगी और नॉमिनेशन की वापस लेने की तारीख 30 मार्च है. वहीं, विधानसभा की वोटिंग की गिनती 2 जून को होगी और लोकसभा चुनाव की एक सीट के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी. बता दें कि सिक्किम में सीधा मुकाबला स्थानीय पार्टियों के बीच ही होता है. इस बार सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) का सामना सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) से होगा.
ये भी पढ़ें- Congress Fourth List Released: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में कई दिग्गज नेता शामिल, यहां देखें 45 उम्मीदवारों के नाम