Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दिल्ली के रेस्तरां और होटलों के मालिकों ने 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का एलान किया है.
25 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दिल्ली के रेस्तरां और होटलों के मालिकों ने 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का एलान किया है. बड़ी बात यह है कि इसमें पांच सितारा होटल भी शामिल हैं जो 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं. इस छूट को पाने के लिए आपको बस अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखानी है. होटल व रेस्तरां वालों ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
हर जोन में 30-40 रेस्तरां दे रहे हैं छूट
होटल व रेस्तरां वालों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 25 मई को मतदान करके आए और ऊंगली पर लगी स्याही दिखाकर यह छूट पाए. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम काफी दिनों से काम कर रहे हैं. होटल और रेस्तरां संचालकों से लगातार बातचीत कर रहे थे और उनसे छूट देने के लिए आग्रह कर रहे थे. हमें इस बात की खुशी है कि हर जोन में 30-40 होटल व रेस्तरां यह छूट दे रहे हैं.
हरियाणा के लोगों को भी मिलेगी छूट
बता दें कि दिल्ली के करीब 400 से अधिक रेस्तरां व होटल आपको 10 से लेकर 50 प्रतिशत की छूट दे रहें हैं. हालांकि ज्यादातर होटलों में आपको 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. खास बात यह है कि अगर हरियाणा के लोग भी मतदान की स्याही उंगली पर दिखाएंगे तो उन्हें भी यह छूट दी जाएगी. कनाट प्लेस से लेकर पंडारा मार्केट, सरोजनी नगर, खान मार्केट और बंगाली मार्केट के होटल व रेस्तरां में आपको यह छूट मिलेगी.
ब्यूटी पार्लर में भी दी जाएगी छूट
वहीं, आपको बता दें कि होटल व रेस्तरां के साथ ब्यूटी पार्लर में भी छूट दी जाएगी. 25 मई को मतदान के बाद 26 मई को 500 सैलून में 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. सीटीआइ महिला काउंसिल की अध्यक्ष मालविका साहनी ने कहा कि वोटिंग के बाद आप अपनी उंगली पर स्याही को दिखाए और छूट पाए.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने किया चौंकाने वाला दावा, PM का मैजिक हुआ खत्म; बताया BJP का कौन सा नेता करेगा नरेन्द्र मोदी को रिप्लेस