Home National Aditi Yadav मतदान करने के बाद नजर आईं खुश, मीडिया से बात करने से किया परहेज

Aditi Yadav मतदान करने के बाद नजर आईं खुश, मीडिया से बात करने से किया परहेज

by Preeti Pal
0 comment
akhilesh

Aditi Yadav Casts Vote: अदिति यादव ने मां डिंपल यादव और पिता अखिलेश यादव के साथ सैफई में मतदान किया. उन्होंने पहली बार वोटिंग की.

07 May, 2024

Aditi Yadav Cast Casts Vote: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) की बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav) ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने अंगुली पर लगी स्याही भी दिखाई. उन्होंने पहली बार मतदान किया.

Aditi Yadav Cast Casts Vote: सैफई में वोट डाला


मिली जानकारी के अनुसार, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद बेटी अदिति यादव ने मंगलवार को अपने पैतृक शहर सैफई में वोट डाला. मतदान के दौरान अदिति यादव के साथ मां डिंपल यादव और पिता अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इस दौरान समय के अभाव में अदिति यादव ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन मतदान के दौरान अंगुली पर लगाई गई स्याही को दिखाया.

Aditi Yadav Cast Casts Vote: डिंपल दूसरी बार लड़ रहीं चुनाव

यहां पर बता दें कि डिंपल मैनपुरी से लोकसभा उम्मीदवार हैं. ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्होंने इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. लगातार दूसरा चुनाव लड़ रही डिंपल यादव का मकसद मैनपुरी सीट पर जीत बरकरार रखना है, जो उन्होंने अपने ससुर और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद उपचुनाव में जीती थी.

Aditi Yadav Cast Casts Vote: 1996 से लगातार जीत रही SP

यहां पर बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट 1996 से ही समाजवादी पार्टी के पास है जब मुलायम सिंह यादव पहली बार यहां से जीते थे. इसके बाद 1998 और 1999 में बलराम सिंह यादव की जीत हुई. इसके बाद फिर मुलायम ने 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर जीत हासिल की. एसपी ने मैनपुरी सीट से डिंपल को भारतीय जनता पार्टी ने जयवीर सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. इस पर हुए चुनाव का नतीजा 04 जून को घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :- ED Raid In Ranchi: मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल को ED ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद की कार्रवाई

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00