Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की टिप्पणी पर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि शिक्षा मंत्री को अपने मानसिक संतुलन की जांच करानी चाहिए.
23 June, 2024
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भारत आदिवासी पार्टी (BAP) सांसद राजकुमार रोत के बयान पर टिप्पणी करना भाड़ी पड़ रहा है. कांग्रेस समेत राजस्थान के सभी विपक्षी दल उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. सांसद राजकुमार रोत ने वीडियो जारी कर शिक्षा मंत्री की टिप्पणियों की निंदा की.
DNA वाली बात अशोभनीय
वीडियो में राजकुमार रोत ने कहा कि, ‘आप DNA टेस्ट और पूर्वजों के बारे में जो बात कर रहे हैं, वो आप पर लागू होती है. आपकी मानसिकता का परीक्षण किया जाना चाहिए. आप मंत्री पद पर हैं, ऐसी भाषा आपको शोभा नहीं देती.’ उन्होंने ये भी कहा कि पूरे आदिवासी समुदाय के लिए मंत्री जी की टिप्पणी अशोभनीय है, आने वाले समय में उनकी पार्टी और आदिवासी लोग इस बयान का करारा जवाब देंगे. राजकुमार ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आदिवासी कल्याण को लेकर कई सवाल भी उठाए. उन्होंने ये भी कहा कि, ‘अगर आप आदिवासी समुदाय के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें बताएं कि पिछले 6 महीनों में आपने आदिवासियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में क्या बदलाव किया है?’
DNA टेस्ट पर बवाल कैसे शुरू हुआ?
दरअसल ये पूरा विवाद BAP के सांसद राजकुमार रोत के एक बयान से शुरू हुआ था. राजकुमार ने कहा था कि, ‘मैं आदिवासी हूं और आदिवासी समुदाय हिंदू नहीं है, इसलिए मैं हिंदू धर्म को नहीं मानता हूं.’ सांसद के इस बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘जो लोग और पार्टी, देश और समाज को तोड़ने का काम करते हैं, उन्हें कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आदिवासी हिंदू हैं कि नहीं, यह उनके पूर्वजों से पूछ लेंगे. रोत व आदिवासियों के DNA टेस्ट भी करवा लेंगे.’
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू हो चुका है. मदन दिलावर को आदिवासी विरोधी बताया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘शिक्षा मंत्री का बयान बेहद ही निंदनीय है. मंत्री के ऐसे बयान से उनकी बौद्धिक दिव्यांगता साफ झलक रही है.’
यह भी पढ़ें : NEET PG Exam Postponed: अब NEET PG परीक्षा भी हुई स्थगित, 11 घंटे पहले किया एलान