RJD Manifesto: RJD ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसका नाम परिवर्तन पत्र दिया गया है. इस घोषणा पत्र में पार्टी की ओर से 24 वचन दिए गए हैं.
13 April, 2024
RJD Manifesto: RJD ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र(RJD Manifesto) जारी कर दिया है. जिसका नाम परिवर्तन पत्र दिया गया है. इस घोषणा पत्र में पार्टी की ओर से 24 वचन दिए गए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनती है तो वो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे, तीन लाख रिक्त पदों को भरेंगे और 70 लाख पदों पर सृजन करने का भी उन्होंने वादा किया है. तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन पर गरीब परिवार की बहनों को 1 लाख रुपये की सहायता करने की भी बात कहीं है.
गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये फिक्स किया जाएगा
अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये फिक्स करने का भी वादा किया है. पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बिहार में विशेष राज्य का दर्जा और अलग से भी स्पेशल पैकेज दिलाने की भी बात कही है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस से बेरोजगारी से युवाओं को आजादी मिलना शुरू हो जाएगी.
छह महीने के अंदर 1 करोड़ नौकरी
तेजस्वी यादव ने कहा है कि संविदा और अस्थायी पदों को नियमित करने के लिए भी तेजी से अभियान चलाया जाएगा. छह महीने के अंदर 1 करोड़ नौकरी युवाओं को दी जाएगी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग दो दशक पुरानी है. बिहार के विकास के बिना देश का भी विकास संभव नहीं है, लेकिन हमारी सरकार बनते ही बिहार को उसके विशेष राज्य का हक हम दिलायेंगे. इसके साथ ही चार साल की अधिवीर योजना को निरस्त करेंगे और 2014 के पहले की ही तरह सेना में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.
घोषणा पत्र में क्या किए गए वादे
. तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों को भी भरा जाएगा.
. घोषणापत्र में गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए एक लाख रुपये की सालाना सहायता का भी वादा किया गया है
. बिहार के सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी
. 10 फसलों के लिए एमएसपी सुनिश्चित की जाएगी
. 5 सालों में बिहार में चौमुखी विकास के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी
. रेलवे में युवाओं को दुगुनी नौकरी दी जाएगी
. पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं रक्सौल एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा
. उत्पादों के लिए अधिकतम MSP सुनिश्चित करेंगे
. वचितों, उपेक्षितों एवं पिछड़ों के कल्याणार्थ मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू किया जाएगा
. औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री लगवाई जाएगी
. हर साल दो से तीन स्टार्टअप प्रतियोग्यताएं आयोजित की जाएंगी
. आवी, आशा और मध्याह्न भोजन प्रदाताओं के वेतन एवं मानदेय को लाया जाएगा
. घर बनाने और छोटे व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाएंगे
. स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का तेजी से ऑडिट किया जाएगा
. स्वाथ्य का अधिकार कानून लाएंगे, जिसमें मुफ्त परामर्श, नैदानिक सेवाएं, दवाए, उपभोग्य वस्तुएं और उपचार प्रदान शामिल होंगे
. देश भर में जातिगत जनगणना कराएंगे
. गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी
. रोजगार, पर्यटन और निवेश को बढ़ाने के लिए राज्य में एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा
. सभी धर्मों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीणोंद्वार कर उन्हें ऐतिहासिक स्थल बनाया जाएगा