Rajkot Gaming Zone Fire Incident : गुजरात के राजकोट से एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है. यहां के गेमिंग जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जान गंवाने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
26 May, 2024
Rajkot Gaming Zone Fire Incident : गुजरात के राजकोट में शनिवार (25 मई) शाम में गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले रहे लोगों से भरे एक खेल क्षेत्र में भीषण आग लग गई. इसमें 12 बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है. वहीं ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. ऐसा भी सामने आ रहा है कि अभी तक काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं. बता दें कि घटना स्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है.
Rajkot Gaming Zone Fire Incident : PM नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख
PM नरेन्द्र मोदी ने मामले की जानकारी मिलने पर एक्स पर ट्वीट कर लिखा, राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता करने के लिए काम कर रहा है.
Rajkot Gaming Zone Fire Incident : लोकसभा उम्मीदवार परेश धनानी लगाया सिस्टम पर आरोप
गुजरात के राजकोट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार परेश धनानी ने शनिवार (25 मई) को राजकोट आग हादसे में लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि बार-बार घटनाएं होती हैं लेकिन सिस्टम और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता. धनानी ने कहा कि बार-बार घटनाएं होती हैं लेकिन सिस्टम और प्रशासन नहीं बदल रहा. हाल के दिनों में सूरत और मोरबी जैसी कई दुर्घटनाएं हुईं. अब राजकोट में टीआरपी गेम-जोन (TRP Game-Zone) में हुआ. मुझे लगता है कि मरने वालों की संख्या 30-32 लोगों तक पहुंच सकती है. कई लोग घायल हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हैं वे जल्द ठीक हो जाएं.
पुलिस ने टीआरपी गेम-जोन (TRP Game-Zone) के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लिया है. वहीं राज्य सरकार ने जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है.
यह भी पढ़ें : Pakistan Refugees In India: पाकिस्तानी हिंदू रिफ्यूजी को 2029 के लोकसभा चुनाव का इंतजार, बोले – वोट डालने की है बेताबी