Rahul Gandhi Speech Expunged : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्शन लेते हुए राहुल गांधी के करीब 100 मिनट के भाषण को कुछ अंशों को संसद की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया है.
02 July, 2024
Rahul Gandhi Speech Expunged : संसद में सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे पूरे संसद में हंगामा मच गया. राहुल गांधी सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे और इस दौरान अग्निवीर से लेकर हिंदुत्व तक के मुद्दे पर डेढ़ घंटे तक बोलते रहे. वहीं, हिंदुत्व को लेकर उनका बयान BJP को पंसद नहीं आया और इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस पर एक्शन ले लिया. राहुल गांधी की करीब 100 मिनट के भाषण के कुछ अंशों पर लोकसभा स्पीकर की कैंची चल गई है.
सांप्रदायिक आधार पर बांटने का लगाया आरोप
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को BJP पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया. इसके बाद सत्ता पक्ष ने उनका जमकर विरोध किया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपनी सीट से उठना पड़ गया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी से इसके लिए माफी की मांग की. पीएम मोदी ने राहुल गांधी को उनके भाषण के दौरान दो बार रोका. उनके अलावा कम से कम पांच कैबिनेट मंत्रियों ने राहुल गांधी के भाषण के दौरान हस्तक्षेप किया. सबने उनसे माफी मांगने को कहा. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और किरेन रिजिजू ने उनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से शिकायत कर दी.
भाषण को कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया
लोकसभा स्पीकर ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी के उस भाषण को ही हटा दिया. राहुल गांधी ने करीब एक घंटे 40 मिनट तक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को लेकर बोलते रहे. ऐसे में उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसद की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां करें क्लिक