Rahul Gandhi News: 18वीं लोकसभा में शपथ लेने के साथ ही राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता का पद संभाल लिया है. इसके बाद बुधवार को वह संसद में पूरी फॉर्म में नजर आए.
26 June, 2024
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के दिग्गज नेता और यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद राहुल गांधी निचले सदन में प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) नेता बने हैं. राहुल ने विपक्ष के नेता के तौर पर अपने पहले ही भाषण में स्पीकर का स्वागत करते हुए चेता दिया कि सदन में विपक्ष की आवाज दबाना लोकतांत्रिक सोच के खिलाफ है. अपने संक्षिप्त संबोधन में राहुल गांधी ने यह भी साफ कर दिया कि सदन को कुशलता पूर्वक चलाने के नाम पर लोकतंत्र का गला नहीं घोंटा जा सकता है.
दिल से किया सबका धन्यवाद
वहीं, इसके बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा- ‘देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और I.N.D.I.A. के सहयोगियों का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद. विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है – यह आपकी आवाज बन कर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.’
‘आपके हित के लिए हूं’ : राहुल गांधी
फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने आगे लिखा- ‘हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों और मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है. हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे. मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं.’
सिद्दारमैया ने कहा- राहुल का विपक्ष का नेता बनना देश हित में
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना देश हित में है. लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बधाई देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ही सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी से ये पद संभालने की अपील की थी. वहीं, उप-मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने कहा कि ये लोगों की ख्वाहिश और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए. शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस और विपक्षी गुट I.N.D.I.A. मजबूत होगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के बीच सूर्यकुमार यादव के लिए बुरी खबर, बुमराह और कुलदीप की बल्ले-बल्ले