Pune Porsche Car Case : पुणे में पोर्शे कार से हुए हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
25 May, 2024
Pune Porsche Car Case : महाराष्ट्र के पुणे में हुए हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी के दादा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल पर आरोप है कि वो दुर्घटना के दौरान अपने ड्राइवर को घमका रहे थे. इससे पहले, इसी आरोप में नाबालिग के पिता को भी पुलिस गिरफ्तार किया था.
Pune Porsche Car Case : देश में इस वक्त पुणे का पोर्शे कांड सुर्खियों में है. इस मामले में पुणे की पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल,
हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को पुलिस ने 25 मई को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि वो अपने ड्राइवर को घमका रहे थे. साथ ही इसी मामले में नाबालिग के पिता को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. पिछले दिनों पुणे क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ भी की थी. इसके अलावा 24 मई को इस मामले में ठीक से जांच ना करने पर यरवदा पुलिस स्टेशन के दो अफसरों को भी सस्पेंड कर दिया गया था.
कब हुआ था हादसा?
पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को पोर्शे कार के नाबालिग चालक ने बाइक से जा रहे युवक-युवती को कुचल दिया था, जिससे दोनों की जान चली गई थी. हादसे से पहले नाबलिग ने दो पब (Pub) में शराब पार्टी की थी. इस मामले में पहले नाबालिग को निबंध लिखने और पुलिस के साथ काम करने की शर्त पर जमानत मिल गई थी, लेकिन बाद में अदालत ने जमानत रद्द कर उसे बाल गृह भेज दिया.
क्या होता है हिट एंड रन कानून?
हिट एंड रन एक ऐसा टर्म है, जब कोई व्यक्ति रोड पर बेकाबू होकर कार चलाता है और इस दौरान सड़क पर दुर्घटना होती है, तो उस दुर्घटना स्थल पर रुके बिना वहां से भाग जाना को हिट एंड रन कहा जाता है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि कार का एक्सिडेंट किसी ऐसी चीज से होता है जो सड़क पर स्थित होती है जैसे फुटपाथ, सड़क पर खड़ी कोई और कार या कोई भी ऐसी चीज को वहां पहले से मौजूद हो. इस कंडीशन में उसे हिट एंड रन कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: PM Mujra Statement : PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- I.N.D.I.A. गुट अपने वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ कर रहा है