Parliament Session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने कहा कि केंद्र सरकार हाल में हुई पेपर लीक की घटनाओं की जांच कर रही है और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.
27 June, 2024
Parliament Session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने संसद के संयुक्त सत्र में गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार हाल में हुई पेपर लीक की घटनाओं की जांच करने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि दोषियों को सजा मिले. राष्ट्रपति 18वीं लोकसभा को पहली बार संबोधित कर रही थीं.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार देश के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने में सक्षम बनाने का माहौल बनाने के लिए काम कर रही है. जैसे ही उन्होंने शिक्षा के मोर्चे पर सरकार के उठाए कदमों का जिक्र किया, कुछ विपक्षी सदस्यों ‘एनईईटी’ चिल्लाने लगे.
दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से परीक्षाओं में बाधा आती है तो ये उचित नहीं है. सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता, पारदर्शिता बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सुधार लाने के लिए काम शुरू
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि पहले भी कुछ राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं हुई थीं. उन्होंने जोर दिया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठने और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कदम उठाने की जरूरत है. राष्ट्रपति ने कहा कि संसद ने पेपर लीक के खिलाफ मजबूत कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षा प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए काम कर रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 10 सालों की अगर बार करें तो हर उस अवरोध को हटा दिया गया है, जिससे युवाओं को परेशानी रही थी. पहले छात्रों को सर्टिफिकेट अटैच करने के लिए दर दर भटकना पड़ता था, लेकिन अब युवा खुद ही ये काम कर पा रहे हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार की ग्रुप-सी और ग्रुप डी भर्तियों से इंटरव्यू को खत्म किया गया है.
देश दुनिया की अहम खबरों के लिए करें क्लिक