PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस दौरे के दौरान आठ से नौ जुलाई तक राजधानी मॉस्को में रहेंगे.
08 July, 2024
PM Modi Russia Visit : रूस के दो दिवसीय दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रवाना होंगे. दौरे की कड़ी में पीएम मोदी भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बीच विदेश मंत्रालय ने मोदी की हाई लेवल यात्रा को लेकर कहा कि मुलाकात में दोनों नेता (मोदी-पुतिन) दोनों देशों के बीच संबंधों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आठ से नौ जुलाई तक मॉस्को में रहेंगे. राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस और भारत के बीच संबंध रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर हैं. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की आपसी और प्रतिनिधिमंडल लेवल की बातचीत भी होंगी. उन्होंने कहा कि हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पूर्ण यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं, जो रूसी-भारतीय संबंधों के लिए बहुत अहम है.
कोरोना के बाद मोदी की होगी पहली यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की करीब पांच साल में यह पहली रूस यात्रा होगी. रूस की उनकी आखिरी यात्रा 2019 में हुई थी जब उन्होंने सुदूर पूर्व के शहर व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था.
बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए करें क्लिक
इससे पहले 2019 में मोदी गए थे रूस
गौरतलब है कि अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं. पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे. भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है.