02 MARCH 2024
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी अलग अलग राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के औरंगाबाद पहुंचे और 21,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
नीतीश-मोदी एक मंच पर दिखे साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औरंगाबाद में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई। जिसमें पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी माला के अंदर खींचा और एक साथ फोटो खिंचवाई। जिसके बाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने एक साथ जनता का अभिवादन किया। बता दें कि 18 महीने बाद पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश बिहार में मंच साझा कर रहे हैं। इससे पहले आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।
‘बिहार ने पकड़ी डबल इंजन की रफ्तार‘
21,400 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यही NDA की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं। और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है। और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास ये मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है।
सीएम नीतीश का पीएम मोदी से वादा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से एक वादा किया। उन्होंने कहा कि आप पहले भी यहां आए लेकिन हम गायब हो गए थे लेकिन अब आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। हम आप के ही साथ रहेंगे। बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो तेजी से कराएंगे।