Odisha: ओडिशा में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया परन्तु प्रचार के लिए किसी भी कांग्रेस के हैवीवेट नेता को नहीं देखा गया. दूसरे चरण में कांग्रेस का चुनाव प्रचार जम रहा है क्योंकि 15 मई को राहुल गांधी ओडिशा आए हैं.
15 May, 2024
ओडिशा में खुर्दा जिला प्रशासन ने वोटरों की सुविधा के लिए ‘मो बूथ’ ऐप लॉन्च किया है. ऐप को वोटरों को उनके पोलिंग स्टेशनों का पता लगाने और उन तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतर रूट खोजने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. आज ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘मो बूथ’ ऐप लॉन्च किया, जिसे जिला प्रशासन ने डेवलप किया है.
Odisha News: कॉन्स्टीट्येंसी में वोटिंग का प्रतिशत बढाने में मदद
यह मुख्य रूप से खुर्दा जिले के लिए था और इसका लक्ष्य मुख्य रूप से भुवनेश्वर शहर की 3 सीटें थीं. बता दें कि एमओ बूथ ऐप (MO Booth App) मुख्य रूप से वोटरों को अपने पोलिंग स्टेशनों की पहचान करने और भीड़ के स्टेटस और उस पोलिंग लोकेशन की लाइन की पोजीशन हासिल करने में मदद करेगा. ये शहरी वोटरों के लिए मददगार होगा और ये भुवनेश्वर शहर की अलग-अलग कॉन्स्टीट्येंसी में वोटिंग का प्रतिशत बढाने में मदद करेगा.
Odisha News: संख्या अपडेट करने में अधिकारियों के लिए मददगार
भुवनेश्वर और खुर्दा जिलों में वोटरों की मदद करने के अलावा, ऐप (App) किसी भी वक्त लाइन में वोटरों की संख्या को अपडेट करने के लिए अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों पर बूथ लेवल अधिकारियों के लिए मददगार साबित होगा.जानकारी के लिए बता दें कि ओडिशा में 13 मई से 1 जून के बीच लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार दौर में हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Tiger’s Death in Maharashtra: विदर्भ इलाके में 48 घंटे के अंदर 2 बाघों की मौत