North West Delhi Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के समर्थन में रोड शो किया.
16 May, 2024
North West Delhi Lok Sabha Election 2024: कथित दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 400 पार का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी मुस्तैदी से मैदान में है और जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादों की गारंटियों को गलत ठहराया है. दरअसल, उदित राज ने कहा कि जेल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाएंगे, क्योंकि पीएम झूठ बोलते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र को लेकर उदित राज ने कहा कि उन्होंने ही कई कानूनों का उल्लंघन किया है.
क्या है सीट का चुनावी समीकरण?
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) की 7 संसदीय क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र साल 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आया था. यहां पहली बार लोकसभा निर्वाचन के लिए साल 2009 में मतदान हुआ. इस संसदीय क्षेत्र में मादीपुर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, उत्तम नगर, द्वारका और नजफगढ़ समेत 10 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है. इस जिले को सरस्वती विहार, नरेला, मॉडल टाउन उपमंडल में विभाजित किया गया है.
पार्टी के उम्मेदवार
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से एक उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर भी कांटे की टक्कर है. लगातार दो बार से यह सीट BJP के खाते में ही गई है, लेकिन इस बार इस कांग्रेस ने सीट पर उदित राज को उतारा है, जिनका मुकाबला BJP के योगेंद्र चंदोलिया से है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News : अरविंद केजरीवाल बोले, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान और आरक्षण को खतरा