29 January 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश के एनडीए में शामिल होने पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश ने सही काम नहीं किया। केजरीवाल ने कहा कि नीतीश का आचरण लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैं महसूस करता हूं कि ये गलत है और नीतीश को ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं छोड़ना चाहिए था। इस तरह का आचरण लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
आपको बता दें कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है और उसकी 5 राज्यों दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने रविवार को यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। करीब डेढ़ साल पहले ही नीतीश ने बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी। लेकिन रविवार को उन्होनें आरजेडी से रिशता तोड़ बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में फिर से नयी सरकार बना ली।