Home National GST Council Meeting Decision: प्लेटफॉर्म टिकट सहित रेलवे की कुछ सर्विसेज पर नहीं लगेगा GST, जानें कई और अहम एलान

GST Council Meeting Decision: प्लेटफॉर्म टिकट सहित रेलवे की कुछ सर्विसेज पर नहीं लगेगा GST, जानें कई और अहम एलान

by Live Times
0 comment
प्लेटफॉर्म टिकट सहित रेलवे की कुछ सर्विसेज पर नहीं लगेगा GST, जानें कई और अहम एलान

GST Council Meeting : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, जीएसटी की 53वीं काउंसिल की बैठक में आम लोगों को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं.

22 June, 2024

GST Council Meeting Decision: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की शनिवार को हुई 53वीं बैठक में करदाताओं राहत देने के साथ कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम जानकारी दी. उनके अनुसार, बैठक में तय किया गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट सहित रेलवे की सर्विसेज पर जीएसटी नहीं लगेगा. इसके साथ ही देश में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू होगा. बैठक में GST अपील न्यायाधिकरण के लिए 20 लाख रुपये की मौद्रिक सीमा की अनुशंसा की गई है. इसके अलावा छोटे करदाताओं के लिए जीएसटीआर-4, वित्त वर्ष 24-25 के लिए समय सीमा आगामी 30 जून तक बढ़ाई गई है.

GST Council Meeting Decision कई तरह की छूट का एलान

वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे के जरिए आम आदमी को दी जाने वाली सेवाएं मसलन प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, रिटायरिंग रूम की सुविधा, वेटिंग रूम, क्लोकरूम सेवाएं और बैटरी चालित कार सेवाओं को GST से छूट दी जाएगी. इसके अलावा, इंट्रा रेलवे आपूर्ति को भी छूट दिए जाने का निर्णय भी जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि परिषद ने सभी दूध के डिब्बों पर 12 प्रतिशत की एक समान दर निर्धारित करने की सिफारिश की है.

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में हुई 53वीं काउंसिल की मीटिंग में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के वित्त मंत्री भी शामिल हुए. आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पी केशव ने शनिवार को कहा कि GST परिषद ने फर्टिलाइजर क्षेत्र को मौजूदा 5 प्रतिशत जीएसटी से छूट देने की सिफारिश को दरों को मंत्रियों के पास भेज दिया गया है.

GST Council Meeting Decision उर्वरक पर टैक्स कम करने की सिफारिश

फिलहाल उर्वरक पर 5 प्रतिशत का जीएसटी लगाया जाता है, जबकि सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे कच्चे माल पर 18 प्रतिशत की उच्च दर से जीएसटी लगता है. जीएसटी काउंसिल की मीटिंग खत्म होने के बाद केशव ने बताया कि चर्चा करने के बाद इसे मंत्री के ग्रुप के पास भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि उर्वरक पर टैक्स कम करने का मुद्दा सितंबर 2021 की 45वीं और जून 2022 की 47वीं बैठक में रखा गया था. हालांकि उस दौरान परिषद ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

GST Council Meeting Decision व्यापारियों को मिलेगा लाभ

परिषद की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी की 53वीं काउंसिल में करदाताओं को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. इससे व्यापारियों, MSMEs और करदाताओं को सीधा लाभ होगा और उनकी बचत भी ज्यादा होगी. उन्होंने कहा कि शनिवार को बैठक में जीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिसों पर टैक्स और जुर्माने को कम करने की बात की गई है.

ये भी पढ़ें- India-Bangladesh Trade: भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 अहम समझौते, रक्षा से लेकर कनेक्टिविटी क्षेत्र में भी बढ़ेगा सहयोग

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00