Lok sabha Election 2024: सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि राम लला की पूजा राजीव गांधी के शासनकाल में शुरू हुई थी.
08 May, 2024
Lok sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें 400 सीट इसलिए चाहिए क्योंकि अगर कांग्रस की सरकार आ गई तो अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देगी. पीएम के इस बयान का शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राम लला की पूजा राजीव गांधी के शासनकाल में शुरू हुई थी. वहीं, एएपी सांसद संजय सिंह ने कहा कि BJP को मंदिर के ‘द्वारपाल’ की तरह काम नहीं करना चाहिए.
राजीव गांधी के काल से हो रही है राम लला की पूजा
सांसद अरविंद सावंत ने बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप भूल गए है कि राम लला की पूजा राजीव गांधी जी जब थे तभी शुरू हुई थी. वहीं, कांग्रेस के अयोध्या में राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के लोग भगवान राम में आस्था रखते हैं और राम मंदिर के दर्शन करते हैं. BJP को द्वारपाल नहीं बनना चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि कोई मंदिर को कैसे बंद कर सकता है, उन्होंने कहा कि इसका निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किया गया था.
पीएम मोदी ने क्या कहा था
उन्होंने कहा कि असल में पीएम मोदी किसानों के बलिदान, अग्निवीर की आत्महत्या सहित वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं और ऐसे मामलों में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वे राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उसी तरह पलट देगी, जैसे शाहबानो मामले में 1985 के ऐतिहासिक फैसले को राजीव गांधी सरकार ने पार्टी की तुष्टीकरण की राजनीति के तहत पलट दिया था.
यह भी पढ़ें : Haryana Political Crisis: क्या कांग्रेस खींच लेगी हरियाणा में BJP की कुर्सी? सीएम ने कहा- सरकार अल्पमत में नहीं