Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बुधवार से होने वाली पदयात्रा को स्थगित कर दिया गया है.
14 August, 2024
Manish Sisodia: दिल्ली के तिहाड़ जेल से 17 महीने बाद बाहर आए AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की बुधवार से होने वाली पदयात्रा को स्थगित कर दिया गया. अब यह पदयात्रा 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर पदयात्रा न करने की सलाह दी थी. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस की सलाह सही लगी. इस वजह से पदयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया.
16 अगस्त से शुरू होगी पदयात्रा
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शायद यह प्रकृति की योजना है कि पदयात्रा अब 16 अगस्त से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) का जन्मदिन भी है. हालांकि, हिंदी कैलेंडर के अनुसार उनका जन्मदिन जन्माष्टमी को होता है. जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पदयात्रा दिल्ली के सभी इलाकों से होकर गुजरेगी.
पदयात्रा से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत
बता दें कि आम आदमी पार्टी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. यह पदयात्रा दिल्ली के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलेगी. BJP की गंदी राजनीति को बताने के लिए पूरी दिल्ली में यह पदयात्रा निकाली जा रही है. अब 16 अगस्त को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से इस पदयात्रा की शुरूआत की जाएगी.