I.N.D.I.A Bloc : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि BJP बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. वे उस संख्या (272 सीटों) के आसपास भी नहीं पहुंची है. दो-तिहाई बहुमत के बिना वे संविधान में संशोधन कैसे करेंगे?
08 June, 2024
I.N.D.I.A Bloc : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को पार्टी के संसदीय दल की अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक ने अगर अभी सरकार बनाने का दावा नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो आगे भी नहीं करेगी. मोदी को पीएम बनाने का जनादेश नहीं मिला है. देखते हैं कि NDA की सरकार कितनी दिन तक चलती है?
बहुमत खो चुकी है BJP
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी का इरादा दो-तिहाई बहुमत (2024 के लोकसभा चुनाव में) हासिल करना था. हालांकि BJP बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. वे उस संख्या (272 सीटों) के आसपास भी नहीं पहुंची है दो-तिहाई बहुमत के बिना वे संविधान में संशोधन कैसे करेंगे? पिछली बार उन्होंने बिना चर्चा के विधेयक पारित कर दिए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर पाएंगे.
TMC संसदीय दल की नेता बनी ममता
शनिवार की अहम बैठक में TMC प्रमुख ममता बनर्जी को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया गया. इसके अलावा, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया. राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पार्टी का नेता चुना गया. इसके अलावा, सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) चुना गया है.
ये भी पढ़ें- Analysis: मोदी, मंत्रिमंडल और मुश्किल, समझिए PM की नई कैबिनेट की गुत्थी