6 March 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन वाला स्लोगन देश में बहुत चलता है, तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मोदी के जमाने में 45 सालों में सबसे ज्यादा गरीबी इन्हीं कार्यकाल के दौरान है। महंगाई सबसे ज्यादा कब हुई वो पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान हुई है। उन्होंने कहा, PM मोदी नहीं चाहते कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाए, लेकिन मोदी जी की मंशा है कि अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए।
‘मध्य प्रदेश में आज हर तरफ है गड़बड़ी‘
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में आज हर तरफ गड़बड़ी है और इससे पहले भी उल्टा-सीधा करते ही रहते थे। मुझे आश्चर्य हुआ कि जो भी मेरे गुलबर्ग एरिया में आता है कुछ न कुछ हमारे बारे में बोलकर चला जाता है। उन्होंने कहा कि अब से 15 दिन पहले शिवराज चौहान जी गुलबर्ग आए थे। उन्होंने कहा कि, राहुल और खरगे कांग्रेस को खत्म करने के लिए वो काम कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से क्यों निकाल दिया ।
‘क्या है मोदी की गारंटी‘
उन्होंने कहा कि, हर तरफ एक जुमला चल रहा है मोदी की गारंटी तो क्या गारंटी है उनकी? उन्होंने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था वह गारंटी पूरी हुई क्या इस देश में? मोदी जी इस देश में खुलकर बोलते हैं कि मेरी 56 इंच की छाती है और मैं 2 करोड़ नौकरियां हर साल दूंगा, लेकिन उन्होंने युवाओं को कोई नौकरी नहीं दी, इसका मतलब है कि वह झूठ बोल रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी के खातों में 15-15 लाख रुपये मैं डालूंगा, खरगे ने लोगों से पूछा कि क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए? मल्लिकार्जुन ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों से वादा किया था कि वह उनकी आय 2 गुनी कर देंगे। लेकिन किसान आज बॉर्डर पर खड़े हैं और केंद्र सरकार से एमएसपी मांग रहे हैं।