Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद राजनीति गरमा गई है. राज्य में NDA को बड़ा झटका लगा है.
04 June, 2024
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बुरे प्रदर्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हार की जिम्मेदारी स्वीकार की. इसके साथ ही उन्होंने अपने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. उधर, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराया जा सकता है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को चुनाव जीतने वाले अपने पार्टी उम्मीदवारों से मुलाकात के दौरान यह बात कही.
तोड़ा जा सकता है मिथक
शिवसेना (यूबीटी) के विजेता राजाभाऊ प्रकाश वाजे (नासिक सीट से) और संजय दीना पाटिल (मुंबई उत्तर पूर्व) ने चुनाव नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव नतीजों ने दिखा दिया है कि BJP को हराया जा सकता है. यह मिथक है कि BJP को हराया नहीं जा सकता) टूट गया है.
समर्थन से सरकार बनाने के लिए तैयार
मंगलवार को ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुंबई दक्षिण सीट के विजेता अरविंद सावंत और मुंबई दक्षिण मध्य सीट के विजेता अनिल देसाई से मुलाकात की. बता दें कि 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो अपने दम पर बहुमत से कम है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों के समर्थन से सरकार बनाने के लिए तैयार है.
NDA को सिर्फ 17 सीटें मिलीं
गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनावों में नौ सीटें जीतीं. मुंबई से बाहर के सभी नवनिर्वाचित पार्टी नेताओं के बुधवार को ठाकरे से मिलने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिल हैं, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 30 सीटों पर कब्जा जमाया.
एकनाथ शिंदे को भी लगा झटका
उधर, 48 सीटों में से BJP को 9 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी को 1 सीट पर संतोष करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस को 13 सीटें, शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटें, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की.