Bihar News: एक तस्वीर ने BJP की टेंशन बढ़ा दी है. बिहार के CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से पटना से दिल्ली आ रहे हैं. नीतीश NDA की बैठक में शामिल होंगे, जबकि तेजस्वी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रहे हैं.
05 June, 2024
Bihar News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद एक तरफ जहां BJP जश्न मना रही है तो वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए भी ये किसी खुशी से कम नहीं है क्योंकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. NDA को 292 सीटें मिली हैं, जबकि I.N.D.I.A को 233 सीटें मिली हैं. हालांकि BJP इस बार बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई है. वहीं, अब एक तस्वीर ने BJP की टेंशन बढ़ा दी है. बिहार के CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से पटना से दिल्ली आ रहे हैं. नीतीश NDA की बैठक में शामिल होंगे, जबकि तेजस्वी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रहे हैं. दोनों की ही एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
BJP के लिए संजीवनी बन गई JDU
BJP को 240 सीटें मिली हैं, ऐसे में अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है और अब CM नीतीश कुमार की तस्वीर सामने आने के बाद कहा जाने लगा है कि BJP भले अपने सहयोगी दलों के सहारे सरकार बनालेगी, लेकिन नीतीश कुमार जैसे नेताओं के सहारे NDA का क्या होगा, क्योंकि वो सियासी पलटी मारने में माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के सामने लालू यादव और तेजस्वी यादव का तेज फिका पड़ गया है और BJP को एक बार फिर बिहार में JDU का ही सहारा है. BJP के लिए संजीवनी JDU बन गई है. नीतीश कुमार को लेकर यह कहा जाने लगा है कि अगर नीतीश कुमार ने फिर से पाला बदल लिया तो विपक्षी गठबंधन को केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिल सकता है.
दिल्ली में गठबंधन सहयोगियों बैठक
बता दें कि NDA और I.N.D.I.A ने बुधवार को दिल्ली में गठबंधन सहयोगियों की अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं, ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी RJD के तेजस्वी यादव पटना हवाईअड्डे से एक ही उड़ान से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार, जिनकी एनडीए-सहयोगी जद (यू) ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीती हैं, सरकार गठन में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं क्योंकि BJP अपने दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल करने में विफल रही है.
यह भी पढ़ें : Results Lok Sabha Elections 2024 Result: किस राजनीतिक दल को मिलीं कितनी सीटें, यहां जानिये पूरी डिटेल्स